कोडरमा, मई 19 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के कई गांव आज भी विकास से कोसों दूर हैं। कुछ गांव तो ऐसे हैं, जहां आज भी लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए पांच किमी दूर जाना पड़ता है। यहां आजतक बिजली नहीं पहुंची है। मरकच्चो प्रखंड के सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत में भौरीयाही एक ऐसा गांव है जहां आजादी के इतने साल साल बीत जाने के बाद भी विकास नाम की कोई चीज नहीं दिखती है। आलम यह है कि आजतक इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है। इसके अलावा सड़क भी इस गांव तक नहीं गई है। कहा जा सकता है कि यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से आजतक वंचित हैं। आलम यह की यहां के लोगों को अगर मोबाइल भी चार्ज करना हो तो उन्हें पांच किलोमीटर का सफर तय कर दूसरे गांव में जाना पड़ता है। भौरियाही टोला घटने जंगल और पहाड़ों के बीच में बसा है। उक्त टोला में आदिवासी समाज के लगभग सौ लो...