कोडरमा, नवम्बर 26 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के मरकच्चो उत्तरी, कादोडीह और तेलोडीह पंचायतों में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रमुख विजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो और अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा शिविर के जरिए मिलने वाले लाभों से ग्रामीणों को अवगत कराया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। प्रमुख, बीडीओ और सीओ ने कई लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे तथा मनरेगा मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण क...