कटिहार, दिसम्बर 13 -- मनसाही, एक संवाददाता। मनसाही में सड़कों की सूरत नहीं बदलने से आम राहगीर एवं वाहन चालक काफी परेशान है। ऐसे ही एक सड़क जो पूर्णिया - नारायणपुर हाईवे के मरंगी चौक से मनसाही हाट जाती है बीते एक दशक से जर्जर हालत में है। सड़क के लिए आंदोलन हुए कई बार विधायक सांसद से सड़क बनाने की मांग हुई। मगर स्थानीय लोगों की मांग जनप्रतिनिधियों के समक्ष वादे बन के रह गए। ना सड़क की सूरत बदली और ना ही आम लोगों की समस्या का समाधान हुआ। जर्जर सड़क के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चाहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही जाना हो या फिर जिले का प्रमुख मवेशी हाट जो मनसाही हाट के नाम से प्रसिद्ध है। उस हाट में जाने के लिए यह एक सुगम रास्ता है। स्थानीय ग्रामीण विक्रम कुमार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों क...