नई दिल्ली, फरवरी 7 -- नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को स्कूलों में बम की फर्जी धमकियों की कड़ी में मयूर विहार फेज एक स्थित एह्लकॉन इंटरनेशनल स्कूल भी शामिल हो गया। विद्यालय में शुक्रवार को ई-मेल के माध्यम से बम होने की जानकारी मिली। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड, एंबुलेंस व अन्य एजेंसियों के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। जांच में सूचना फर्जी निकली और पूरे स्कूल में जांच के बाद कोई भी संदेहास्पद या विस्फोटक चीज बरामद नहीं हुई। हालांकि बम की सूचना के बाद अभिभावकों को मैसेज कर विद्यालय में छुट्टी जरूर कर दी गई। इसके चलते विद्यालय में छात्र-छात्राओं के न पहुंचने से किसी तरह की अफरा-तफरी होने से बच गई। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया...