नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 13 -- दिल्लीवालों के लिए मयूर विहार से एम्स तक का सफर आने वाले दिनों में और आसान हो जाएगा। बारापुला फेज-3 के तहत सराय काले खां से मयूर विहार के बीच बन रहा फ्लाईओवर दिसंबर तक खुल सकता है। इससे लाखों वाहन चालकों को फायदा होगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को इस परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और पूरी उम्मीद है कि दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। अभी सराय काले खां से आईएनए तक फ्लाईओवर खुला हुआ है। तीसरे फेज में सराय काले खां से मयूर विहार तक 3.5 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारापुला फेज-3 का काम कब तक होगा पूरा? प्रवेश वर्मा ने बताई डेडलाइन अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का लगभग 89 फीसदी काम पूरा हो चुका...