नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली। मयूर विहार फेज-1 में सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सचदेवा ने कहा कि बुजुर्ग हमारी पूंजी है। यह परिवार के साथ समाज का भी दायित्व है कि वह वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सामाजिक विमर्श का सबसे बड़ा माध्यम हैं। यह मनोरंजन केंद्र मयूर विहार के सैकड़ों बुजुर्गों को हंसने-बोलने का अवसर देगा। महापौर सरदार राजा इकबाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सभी 250 वार्ड में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए मनोरंजन केंद्र खुले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...