कानपुर, मई 11 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग नाइट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। पहले मैच में पटेल प्रापर्टीज ने जेनो कंस्ट्रक्शन को तीन विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में मयूर मिरेकल्स ने ब्रदर्स क्लब कानपुर को 73 रन से हराया। भारत क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए पहले मैच में जेनो कंस्ट्रक्शन की पूरी टीम 18.5 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से जहीरुद्दीन ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। गेंदबाजी में चारू सोनकर ने चार व विकास ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में पटेल प्रापर्टीज ने 17 ओवर में सात विकेट पर 98 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से मो. जावेद ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में रितेश गुप्ता ने चार, जहीरुद्दीन ने दो खिलाड़ी को आउट किया। चारू सोनकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में मयूर मिरेकल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट...