कानपुर, फरवरी 24 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में रविवार को चार मैच खेले गए। सप्रू मैदान पर खेले गए पहले मैच में क्रेजी रेंजर ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 28.5 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच एक विकेट से जीता। ओम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। एलेन हाउस मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में आरआरआर वॉरियस ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 214 रन बनए। जवाब में मेटाडोर फोम एकादश ने 24 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता। उत्कर्ष यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जेम्स मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में क्रेजी क्राउड ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 216 रन बनाए। जवाब में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में छह विकेट पर 217 रन बनाकर मैच चार विकेट...