गया, जून 13 -- दिल्ली में गया जी की रहने वाली एमबीए की छात्रा मयूरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मयूरी की मौत के बाद परिजन पति और देवर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अब यह मामला छात्र संगठनों के संज्ञान में भी आ गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाया है और गया जी एसएसपी आनंद कुमार से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मिलकर मयूरी की मौत की निष्पक्ष और गहन जांच कराने की मांग की। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि वह दिल्ली पुलिस से संपर्क कर मामले की गंभीरता से जांच करवाएंगे। ताकि पीड़िता के परिजनों को न्याय मिल सके। परिषद ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे चरणबद्ध बड़ा आंदोलन क...