दुमका, नवम्बर 20 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। जल पथ अवर प्रमंडल सिंचाई कार्यालय परिसर रंगालिया में बुधवार को किसान एवं सिंचाई विभाग के इंजीनियरों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक का अध्यक्षता किसान शिव पद राय ने किया। बैठक में मयूराक्षी बायां तट नहर से रवि एवं गरमा धान फसल को पटवन सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सिंचाई संबंधित क्षेत्र के किसान एवं अधिकारी गहन विमर्श के बाद पटवन के लिए नहर से सिंचाई पानी छोड़ने की तिथि तय की गई। जिससे रवि फसल एवं गरमा धान फसल को समुचित पटवन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। मसानजोर डैम से निकाली गई मयूराक्षी बायां तट नहर से 20 दिनों के अंतराल पर पटवन पानी छोड़ने की निर्णय ली गई। बैठक में निर्णय लिया गया की पहली पटवन पानी 25 नवंबर से छोड़ा जाएगा। दूसरी पटवन के लिए पटवन पानी 15 दिसंबर को छोड़ा जाएगा...