दुमका, जून 2 -- दुमका। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) मिशन-III के अंतर्गत मयूराक्षी नदी में एक व्यापक सर्वेक्षण एवं नमूना एकत्रीकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व कोलकाता स्थित आईसीएआर-सेन्ट्रल इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआईएफआरआई), बैरकपुर के निदेशक डॉ. बसंता कुमार दास ने किया। झारखंड के दुमका जिले के हिजला में इस सर्वेक्षण के दौरान जैव विविधता संरक्षण पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 26 स्थानीय मछुआरों को संवेदनशील किया गया। कार्यक्रम के दौरान मछुआरों को माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण, भ्रामक मछली पकड़ने की विधियाँ, आवासीय क्षरण, तथा जलीय जीवन के क्षरण जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। सर्वेक्षण के दौरान जिला मत्स्य विस्तार अधिकारी रमेश्वर हेम्ब्रम, और मत्स्य मित्र उत्त...