दुमका, सितम्बर 29 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि मसानजोर डैम के मयूराक्षी नदी में युवक के डूबने के दूसरे दिन शव को पुलिस ने बरामद किया। शनिवार की शाम में युवक नदी पारकर घर लौट रहा था कि वह फिसलकर गहरे पानी में चला गया था और डूब गया था। अंधेरा होने के कारण उसके शव की बरामदगी नहीं हो पाई थी। रविवार सुबह में मसानजोर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को नदी से बाहर निकला। 30 वर्षीय युवक नरेश सिंह मसानजोर के ही पारशिमला गांव का रहने वाला था और वह पेशे से पेंटर था। वह प्रतिदिन नदी पारकर काम करने के लिए जाया करता था। वापस भी नदी पारकर ही घर लौटता था। शनिवार की शाम में भी वह घर लौट रहा था कि फिसलकर नदी के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब तक ग्रामीण एवं मसानजोर थाना की पुलिस पहुंची,तब तक शाम हो चुका था। अंधेरा होने की वजह स...