दुमका, मई 30 -- दुमका। स्नान करने गई दो ममेरी बहन की मयूराक्षी नदी में डूब कर मौत हो गई है। जबकि एक युवती बच गई है। दोनों के शव को पानी से बाहर निकालने के बाद फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत गन्द्रकपुर गांव की तीन युवती शुक्रवार की दोपहर मयुराक्षी नदी में स्नान करने गई थी। स्नान करने के क्रम में दो युवती नदी के गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूब गई। जबकि तीसरी युवती ने किसी तरह से पानी से बाहर निकल अपनी जान बचाई। पानी से बाहर निकलने के बाद घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को दी। जिसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पानी के डूबे दोनों युवती की तलाश शुरू की। काफी देर बाद दोनों युवती के शव को पानी से बाहर निकाला जा सका। परिजनों...