दुमका, नवम्बर 13 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। मयूराक्षी नदी के विभिन्न बालू घाट से अवैध तरीके से बालू की तस्करी बदस्तूर जारी है। रात होते ही बालू तस्कर बालू घाट में सक्रिय होकर रात भर ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड कर तस्करी के धंधा को अंजाम दे रहा है। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे आसनबनी गांव से एक अवैध तरीके से बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। खनन विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है। अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर रानेश्वर थाना के हवाले कर दिया गया है। जब्त ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इधर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह को उस बाबत पूछने पर बताया कि खनन विभाग की ओर से ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। विभाग के लिखित बयान पर तस्कर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि यहां मयूराक्षी नदी के विभिन्न बालू घाट से प्रत्येक...