दुमका, जुलाई 21 -- रानेश्वर। मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानेश्वर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3,4,एवं 5 की और से प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नब कुमार पाल की अध्यक्षता में टीबी मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान एन एस एस वालंटियर्स को जागरूक कराया गया। स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से टी बी से सम्बंधित जानकारिया दी गयी । साथ ही टीबी की निवारण को लेकर उपाय की भी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए निक्षय मित्र से सम्बंधित जानकारिया दी गयी । इस अवसर पर इकाई 3 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी ने बताया कि एन एस एस के द्वारा गोद लिए गाँव मे भी यह जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसमे टी बी मरीज जैसे अत्यंधिक खासी से सम्बंधित कुछ परेशानिया हो वालंटियर्स द्वारा खोज निकाल उससे सम्बंधित जानकारिया देकर टी बी निवारण के उपा...