चतरा, अप्रैल 14 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि । मयूरहंड स्वास्थ्य केंद्र में पानी नहीं है। पानी नहीं रहने से कर्मी के अलावा मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही है। पीने के लिए पानी की बड़ी मशक्कत हो रही है। पीएचसी परिसर में दो बोरिंग करवाया गया है। लेकिन दोनों में पानी नहीं के बराबर निकलता है। दो बोरिंग को जोड़कर दस लोगों के दिनचर्या भर पानी नहीं हो पाता है। पीएचसी कर्मियों ने जिला मुख्यालय को कई बार इसकी सूचना दे चुके हैं। मयूरहंड प्रखंड में एक पीएचसी है। इसी के भरोसे प्रखंड के लोगों का स्वस्थ निर्भर है। ग्रामीणों को माने तो इस हॉस्पिटल में सारी सुविधा दी जाय तो आम जन को काफी फायदा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...