चतरा, सितम्बर 24 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड के स्वामी विवेकानंद प्लस टू स्टेडियम में बुधवार को शहीद शक्ति सिंह, शहीद प्रदीप महतो और शहीद अनुपम सिंह डे नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुरूआत किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने फीता काटकर और फ्री किक मारकर किया। कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा क्लब मयूरहंड के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई बड़े टीमों ने भाग लिया है। कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में आए लोगों को टीम द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिवकुमार सिंह, पूर्व मुखिया सह टीम अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, ईश्वर पासवान, रशिक शिरोमणी, महेंद्र नायक, अशोक भुइयां समेत कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...