चतरा, फरवरी 18 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुआ। परीक्षा केंद्र में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा हो रही है। सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है। सभी परीक्षा कक्षा में कैमरा लगाया गया है। जिसका मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से किया जा रहा है। सभी रिकॉर्डिंग फुटेज को जिला भेजा जा रहा है। परीक्षा केंद्र पर आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...