चतरा, जुलाई 31 -- चतरा, प्रतिनिधि। इग्नू अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद प्लस टू हाई स्कूल मयूरहण्ड में एक प्रमोशनल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लगभग 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संभावनाओं और नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देना था। डॉ. झा ने बताया कि इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया वर्ष में दो बार जुलाई और जनवरी सत्र में होती है। जिसमें जुलाई सत्र का अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। अंत में इग्नू के परामर्शदाता डॉ. ज्योति कुमार ने भी विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और इग्नू के महत्व को बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...