चतरा, नवम्बर 20 -- मयूरहंड प्रतिनिध मयूरहंड बड़की तालाब का कायाकल्प अब जल्द ही होने वाला है। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। बड़की तालाब का जीर्णोद्धार किया जाना है। इसको लेकर लघु सिंचाई विभाग ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण कर मापी कर रहा है। जीर्णोद्धार होने के बाद यहां के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। बता दें कि 22 जून 2025 को हिंदुस्तान अखबार ने बड़की तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। खबर में ग्रामीणों की मांग की प्रमुखता से उठाते हुए अखबार आवाज बनी थी। खबर छपने के कुछ माह बाद ही इसके जिर्णोद्धार के लिये जिला प्रशासन के द्वारा काफी शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन कर स्थल का निरीक्षण किया है। लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता समीर आलम और सहायक अभियंता बिपुल दुबे ने अप...