चतरा, जून 27 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड बाईपास रोड स्थित कोयरी टोला में लगा बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। गन्दौरी ठाकुर, सिकंदर महतो, बबलू ठाकुर, धीरन कुमार, जयकुमार, छोटन महतो, लोकेश कुमार ठाकुर समेत कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बरसात की उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। लोगों ने विभाग से अविलंब नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की अपील की है। कहा है कि पिछली बार पुराना ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग कर लगाया गया था। जिसके कारण जल्दी खराब हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...