चतरा, सितम्बर 2 -- मयूरहंड प्रतिनिधि। मयूरहंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं अवैध शराब लेजाने में प्रयुक्त तीन वाहन और इसमें शामिल चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन वाहनों में से 34 कार्टून में रखे 92 बोतल अलग-अलग ब्रांड के अवैध विदेशी शराब को जब्त किया है। गिरफ्तार लोगों में आशीष दांगी, बलवंत कुमार दांगी दोनों पता आरा भूसाई कटकमसांडी हजारीबाग, रॉकी कुमार उर्फ रॉकी यादव लाइन मोहल्ला चतरा और रामाशीष कुमार उर्फ रामाशीष यादव पंडरी कला हंटरगंज चतरा निवासी शामिल है। डीएसपी अमिता लकड़ा, इंस्पेक्टर उमेश राम, थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी। डीएसपी लकड़ा ने बताया कि चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई, और पुलिस को...