चाईबासा, अगस्त 24 -- मझगांव। मझगांव फुटबॉल मैदान में नौजवान कमेटी द्वारा आयोजित 79 वां स्वतंत्रता कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल में मयूरभंज एक्सप्रेस टेंटोपोसी की टीम ने शिवानी एफसी गुमुरिया की टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच बंगाल टाइगर खडपोस बनाम नौजवान कमेटी टेंटोपोसी ओडिशा के बीच खेला गया। टेंटोपोसी की टीम ने बंगाल टाइगर 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पूरे टूर्नामेंट में नाइजीरियाई मूल के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर हजारों दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। टूर्नामेंट में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मणिपुर सहित विदेशी खिलाड़ियों का जमावड़ा लग रहा है। इन खिलाड़ियों के खेल देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक मझगांव मैदान पहुंच रहे हैं। टूर्नामेंट का प्रत्य...