अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। विकास खंड मया बाजार के दो संपर्क मार्गों के नवनिर्माण के लिए शासन ने लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग पांच किमी लंबे इन दो संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए कुल चार करोड़ 50 लाख 71 हजार रूपये की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति जारी करते हुए निर्माण कार्य शुरू करने के लिए दोनों संपर्क मार्गों पर कुल 42 लाख नौ हजार रूपये की रकम अवमुक्त किये जाने का आदेश दिया है। विभाग ने विश्वकर्मा पोर्टल के माध्यम से भेजा था प्रस्ताव ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन सुविधा को सुचारु बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की ओर से जिले की तमाम सड़कों के नवनिर्माण,मरम्मत, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव विश्कर्मा पोर्टल के माध्यम से मुख्यालय को प्रेषित किया था। लोक निर्म...