रुद्रप्रयाग, जून 13 -- जखोली ब्लॉक के मयाली में गुलदार को ढेर कर हुए दो दिन भी नहीं गुजरे थे क्षेत्र में एक और बड़ा गुलदार दिखा है। गुलदार के दिखने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। मयाली बाजार से लगे गैस गोदाम के पीछे गुलदार दिखाई दिया है, जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग के अधिकारियों ने भी गुलदार को देखा है। क्षेत्र में बार-बार गुलदार दिखने से जखोली के कई गांवों में लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। विदित हो कि 30 मई को जखोली ब्लॉक के डांडा गांव में रूपा देवी को गुलदार ने निवाला बनाया। इस घटना के बाद 10 जून को मखेत गांव के आश्रम नामक तोक में गुलदार ने 65 वर्षीय रामेश्वरी देवी का शिकार किया था। गुरुवार रात को भी लोगों को गैस गोदाम मयाली के पीछे गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार...