हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महरागांव के कक्षा 8 के छात्र मयंक की कहानी को तारा जोशी स्मृति बाल लेखन प्रतियोगिता में चयनित किया गया है। उन्हें पत्रिका 'पहरू' की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कुमाउनी लेखन महोत्सव में प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 'पहरू' हर वर्ष तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन करती है। इस बार महोत्सव 7 से 9 नवंबर तक रुद्रपुर में होगा। इस दौरान बाल लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मयंक की उपलब्धि पर डॉ. प्रदीप उपाध्याय, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...