श्रावस्ती, जुलाई 2 -- कटरा। संवाददाता शिक्षा क्षेत्र इकौना के प्राथमिक विद्यालय बंजरही में विद्यार्थियों ने बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। रैली को ग्राम प्रधान नन्दलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में रंग बिरंगी झंडियां व शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। जिसमें मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया आदि नारे लगाते हुए विद्यार्थियों ने अभिभावकों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में लिखवाने की अपील की। प्रधानाध्यानक बृजेश कुमार पासवान ने कहा कि विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने की ,पानी पीने के लिए टंकी एवं बहु टोटियां, स्वच्छ शौचालय, पं...