लखनऊ, जून 17 -- इटौंजा, संवाददाता। इटौंजा के बगहा में सोमवार रात बीए की छात्रा ने मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली। इंटौंजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पिता ने एक शोहदे पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। बगहा निवासी अधिवक्ता राम लखन गौतम की बेटी मोहिनी (20) बीए की छात्रा थी। वह काफी समय से कठवारा स्थित मामा के यहां गई थी। एक माह पहले ही वह बगहा स्थित घर आई थी। सोमवार शाम को उनकी नेत्रहीन मां और बेटी मोहिनी घर पर थी। रात आठ बजे मां ने मोहिनी को कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। शोर सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे तो मोहिनी का शव पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। इंस्पेक्टर इटौंजा मार्कंडेय यादव ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं थे। काफी समझाने के बाद परिवार व...