लखनऊ, अगस्त 27 -- कृष्णानगर स्थित कनौसी रेलवे फाटक के पास मंगलवार को एक युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। टक्कर से युवती गंभीर रूप से चोटिल हो गई। उसका पैर टूट गया। लोकबंधु अस्पताल में उसका इलाल चल रहा है। जांच के दौरान उसकी जेब से एक पर्ची मिली जिसमें लिखा था कि सॉरी मम्मी.. आप जैसा चाहती थी मैं वैसी नहीं बन पाई। कृष्णा नगर के भोला खेड़ा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बादल सिंह ने दोपहर करीब 1:30 बजे कनौसी रेलवे फाटक के पास खड़ी एक युवती ट्रेन के आगे कूद गई। टक्कर से उसका एक पैर टूट गया। वहीं, शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट आई है। युवती के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मूल रूप उन्नाव निवासी सृष्टि शर्मा (25) के रूप में हुई। वह इस समय कनौसी में किराए पर रहती है। उसे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजवाया गया है। युवती की जेब से एक पर्ची भी...