देहरादून, नवम्बर 22 -- परिवहन विभाग ने संभाग में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया। इस दौरान 66 नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए। जिनके 25-25 हजार रुपये के चालान किए, जो निस्तारण के लिए कोर्ट भेजे जाएंगे। अभियान के दौरान 513 वाहनों के चालान किए गए। 52 वाहन सीज किए गए। आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी के निर्देश पर यह अभियान देहरादून के साथ टिहरी, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर में और रुड़की में चलाया गया। इसमें 18 टीमें चेकिंग में लगाई गई। आरटीओ सैनी ने बताया कि इसमें मुख्यता हेलमेट न पहनने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने और नाबालिग बच्चों की ओर से दो पहिया वाहन चलाने पर चालान किए गए। बताया कि कुल 513 चालान किए। जबकि 52 वाहन सीज किए हैं। इसमें 66 नाबालिग चलाते पकड़े गए। 294 वाहन चालक बिना हेलमेट और आठ वाहन ऐ...