नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- आजकल डायबिटीज की बीमारी बहुत कॉमन हो गई है। लगभग हर घर में आपको इसके मरीज देखने को मिल जाएंगे। डायबिटीज एक लाइफस्टाइल संबधी बीमारी है, यानी आपके खानपान और ओवरऑल रहन-सहन पर ये काफी हद तक निर्भर है। हालांकि बहुत से लोगों का मानना होता है कि डायबिटीज की बीमारी जेनेटिक होती है। यानी अगर आपके माता-पिता या परिवार में किसी को डायबिटीज है, तो फिर आपको भी डायबिटीज होने के चांस बढ़ जाते हैं। जाने-माने डायबिटीज एक्सपर्ट डॉ भाग्येश कुलकर्णी ने एक पॉडकास्ट पर इसी बारे में खुलकर बताया है। आइए जानते हैं।क्या डायबिटीज जेनेटिक होती है? डायबिटीज एक्सपर्ट डॉ भाग्येश कुलकर्णी कहते हैं कि कई लोगों का मानना है कि डायबिटीज जेनेटिक है। लेकिन मेरी समझ में ये सिर्फ 2 प्रतिशत तक ही जेनेटिक होती है। यानी अगर आपके परिवार में किसी को डायबिटीज ...