हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी नगर में बीमारी से परेशान 24 साल के युवक ने चाकू से खुद का गला काट लिया। उसके पिता उसे लहूलुहान हाल में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। युवक ने खुदकुशी से पहले यूट्यूब पर वीडियो और इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट पोस्ट किया। आखिरी साढ़े 6 मिनट के वीडियो में वो कहते हुए दिख रहा है कि मम्मी-पापा आई एम रियली सॉरी। आपको बुरा लगेगा, चोट पहुंचेगी लेकिन मैं अब हार गया। सजल जोशी के पिता राहुल जोशी आरएसएस के जिला कार्यवाह हैं, जबकि मां गोपेश्वर कॉलेज में प्राध्यापक हैं। हीरानगर में निवासी 24 वर्षीय सजल ऑनलाइन एमबीए की तैयारी कर रहा था। वह स्पोर्ट्स में टेबल टेनिस काफी पसंद करता था। यह भी पढ़ें- देहरादून में रेव पार्टी की सूचना पर आधी रात छापा,नेताजी के भाई को देख सहमी पुलिस पुलिस के मुता...