हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 17 -- पटना के दक्षिणी शिवपुरी में किराये पर रहकर मेडिकल (नीट) की तैयारी कर रहे छात्र आर्यन राज उर्फ किटू ने रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गया जी निवासी छात्र 16 दिन पहले ही नीट की तैयारी करने पटना आया था। गया जी के मुफ्फसिल थाने के मानपुर निवासी अजीत कुमार का पुत्र आर्यन राज पटना में चचेरे भाई के साथ रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसके पिता व्यवसायी हैं। वह घर का सबसे बड़ा बेटा था। उससे बड़ी एक बहन और छोटा एक भाई है। वह दक्षिणी शिवपुरी स्थित जय विला में 303 नंबर कमरे में किराये पर 16 दिनों से रह रहा था। रविवार की शाम उसने चचेरे भाई और दोस्तों को कोचिंग भेजने के बाद फंदा डालकर पंखा से झूल गया। कमरे पर लौटने पर चचेरा भाई जब कमरे पर लौटा तो उसके होश उड़ गए। उसने तुंरत इसकी सूचना शास्त्रीनगर पुलिस को दी। शास्...