प्रमुख संवाददाता, जनवरी 14 -- प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने और अंतिम संस्कार करने वाली पत्नी व प्रेमी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दोषी करार दिया है। सजा के बिंदु पर सुनवाई 16 जनवरी को होगी। दोषी करार दिए जाने के बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया। लखनऊ में घटना अंजाम देने के बाद से दोनों जेल में ही हैं। इस मामले में दो साल की बेटी की गवाही अहम रही। उसने बयान दिए थे कि साथ आए अंकल ने गिलास में कुछ मिलाया और मां ने वह पापा को पिला दिया था। किदवई नगर वाई ब्लाक निवासी पुनीत कुमार शर्मा के मुताबिक उन्होंने एकलौते बेटे प्रतीक की शादी फैजाबाद की नेहा शर्मा के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। बेटा मेडिकल स्टोर संभालता था। शादी के सात साल बाद छह मार्च 2024 को नेहा बेटे प्रतीक और बच्चों पांच साल की मान्या और तीन साल के अबिराज को ...