प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग ने मम्फोर्डगंज, कटरा और ऊंचवागढ़ी क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान छह लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए। इनमें एक उपभोक्ता ऐसा था जिसका कनेक्शन एक लाख रुपये से अधिक बकाया होने पर पहले ही काटा गया था, लेकिन वह बिना मीटर के बिजली चला रहा था। वहीं, दो उपभोक्ता बाईपास कर बिजली चोरी करते पाए गए, जबकि अन्य दो उपभोक्ता एक ही कनेक्शन से दो-दो दुकानें चला रहे थे। एसडीओ मेयोहॉल पवन कुमार सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...