प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज। मम्फोर्डगंज में मानचित्र के विपरीत छत पर बनाए गए दो कमरों को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मजदूर लगाकर तुड़वा दिया। अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर न्यायालय के एक आदेश के बाद पीडीए के मजदूर शनिवार को पहुंचे और छत पर बनाए गए कमरों पर हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया। प्रयागराज के पूर्व मंडलायुक्त व पीडीए के अध्यक्ष रहे बादल चटर्जी के आवास से सटाकर निर्माण किया जा रहा था। मानचित्र के विपरीत निर्माण का संदेह होने पर पूर्व मंडलायुक्त ने कई बार पीडीए में शिकायत की। पीडीए के अधिकारी सिर्फ जांच कराने का आश्वासन देते रहे। पीडीए की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। न्यायालय के आदेश पर निर्माणाधीन भवन की पीडीए ने जांच की तो गड़बड़झाला उजागर हुआ। इसके बाद कोर्ट के आदे...