प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। मम्फोर्डगंज में दुर्गा पूजा को लेकर दो समितियों के बीच रार छिड़ी हुई है। इससे अब तक तैयारी शुरू नहीं हो सकी है। दोनों समितियों ने सरस्वती पार्क में अनुमति मिलने का दावा किया है। दोनों समितियों का विवाद को कर्नलगंज थाने तक पहुंच गया। पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कर रही है। मम्फोर्डगंज के सरस्वती पार्क में पिछले दो साल से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। इस बार आपसी विवाद की वजह से दुर्गा पूजा समिति दो फाड़ हो गई है। दोनों पक्ष को पुलिस की ओर से लिखित अनुमति भी मिल गई है। एक ही जगह दुर्गा पूजा आयोजन करने को लेकर अभी तक तैयारी भी शुरू नहीं होने से दोनों समितियों के बीच विवाद बढ़ गया। एक पक्ष की शिकायत पर मंगलवार को नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता पहुंच गया। पार्क में हाल ही में संपन्न हुए ग...