प्रयागराज, अगस्त 9 -- मम्फोर्डगंज में शुक्रवार की बारिश के बाद हुए भीषण जलभराव को लेकर क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। इस समस्या का अंदेशा लोगों को पहले से था। इसीलिए उन्होंने विधायक इलाहाबाद उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेयी और मेयर से पूर्व ही शिकायत की थी। क्षेत्रीय लोगों ने शनिवार को बैठक कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है। सिटीजन कमेटी मम्फोर्डगंज के सदस्यों ने बताया कि सिक्स लेन पुल निर्माण के दौरान सड़क चौड़ीकरण में पुराने पम्प हाउस हटाए गए। उनके स्थान पर तीन बड़े पम्प लगाए गए। 15 दिन पूर्व तक नए पम्पों का स्विच रूम नहीं तैयार था, जिसे लेकर सिटिजन कमेटी मम्फोर्डगंज के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को पत्र दिया था। अधिकारियो की कार्यशैली से निराश कमेटी के सदस्य रवि शंकर द्विवेदी, भानू यादव, रजवंत सिंह, डॉ. विराज श्रीवास्तव ने विधायक ह...