प्रयागराज, नवम्बर 8 -- बिजली चोरों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। मम्फोर्डगंज में मीटर बाईपास करके बिजली चोरी के आरोप में पांच लोग पकड़े गए। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेयोहाल उपखंड अधिकारी पवन कुमार सिंह के साथ जेई गुलाबचंद, सीपी भारती, बलविंदर सिंह, अच्छे राठौर और सहायक अभियंता (मी.) अनुज सिंह सहित विजिलेंस टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अमित सिंह ने मम्फोर्डगंज में चेकिंग अभियान चलाया। बिजली चोरी में पांच लोग पकड़े गए। इसके अलावा 15 उपभोक्ताओं के मीटर घर के अंदर लगे खराब मिले जिन्हें बाहर लगाया गया। वहीं बड़े बकायेदारों से लगभग Rs.3.30 लाख की राजस्व वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...