प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- दशहरा के बाद भव्यता के साथ शनिवार को मम्फोर्डगंज का रामदल निकाला गया। बजरंग बली की अगुवाई में निकला रामदल देर रात तक आस्था और आकर्षण का केंद्र रहा। ध्वज-पताका, बैंड-बाजा के साथ निकले रामदल को देखने के लिए लोग लालायित रहे। दूधिया रोशनी से नहाए मार्गों की अनुपम छटा जन-जन को मोहित करती रही। रामदल में शामिल लोग उत्साह और उल्लास से प्रभुराम की जय-जयकार करते रहे। रामदल कमेटी मम्फोर्डगंज की ओर से दूसरी बार निकला रामदल, जिन मार्गों से गुजरा वहां लोगों ने आस्था, उल्लास से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। रामदल का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजेपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व आईजी केपी सिंह, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और ...