मेरठ, मई 13 -- कंकरखेड़ा। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने अपने ममेरे भाई पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती ने बताया कि उसका अपने मामा के घर गाजियाबाद में आना जाना था। युवती के मामा का बेटा वसीम अक्सर उसके घर कंकरखेड़ा आता रहता था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक ने उससे शादी करने का झांसा देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी करने को कहा तो उसने मना कर दिया। युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई। पीड़िता पांच दिन पहले कंकरखेड़ा थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस...