शामली, सितम्बर 19 -- शामली। गत दिवस क्षेत्र के बधेव नहर पुल पर स्कूली बस की टक्कर लगने से बाइक सवार दो ममेरे भाईयों की मौत के मामले में थाना आदर्शमंडी पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गत दिवस शहर के बधेव नहर पुल पर झिंझाना क्षेत्र के गांव लपराना निवासी 18 वर्षीय कन्हैया उर्फ अर्जुन पुत्र सतीश व 22 वर्षीय रोहित पुत्र राजबीर निवासी छपरौली जनपद बागपत को फ्लोरेंस डेल पब्लिक स्कूल की स्कूली मिनी बस के चालक ने अपना नियंत्रण खोते हुए लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई थी। दोनों ही युवक ममेरे भाई थे। गुरूवार को मृतक युवक कन्हैया की माता राजदुलारी की तहरीर पर थाना आदर्शमंडी पुलिस ने आरोपी स्कूली बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...