रामपुर, दिसम्बर 5 -- रामपुर। ममेरी बहन की शादी से लौट रहे बाइक सवार युवक को गुरुवार की रात दड़ियाल मार्ग पर अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव खोद निवासी पप्पू राजा 20 वर्ष गुरुवार की शाम को बाइक से अपने मामा की लड़की की शादी में दड़ियाल मार्ग स्थित सरकथल के पास मंडप में आया हुआ था। वह अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ खाना खाकर गुरुवार की रात्रि 9 बजे के आसपास अपनी नई बाइक से सरकथल मंडप से टांडा होते हुए खोद अपने घर के लिए जा रहा था कि दड़ियाल मार्ग पर ही गांव मिल्क मुंडी और गांव सीकमपुर के बीच किसी अज्ञात वाहन द्वारा युवक की बाइक में टक्कर दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और युवक पप्पू राजा घायल हो गया। यु...