फिरोजाबाद, नवम्बर 30 -- जसराना। रविवार देर शाम बड़ा गांव के निकट दो बाइकों की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपनी ममेरी बहन की शादी में जा रहा था। घटना के बारे में जानकारी होने पर शादी वाले घर में मातम छा गया। सूचना मिलने पर परिजन भी रोते बिलखते हुए पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी और घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया। नगला जाट निवासी 37 वर्षीय रवि पुत्र वृंदावन सिंह शनिवार शाम बाइक से मैनपुरी के थाना औंछा के गांव सावन निवासी अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। वह बड़ा गांव के निकट पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार में सामने से आ रही बाइक उसकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि रवि बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो ...