लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- ममरी। ग्राम पंचायत ममरी के मजरा परसेला में नवनिर्मित आदर्श खेल मैदान का उद्घाटन सदर विधायक योगेश वर्मा एवं गोला विधायक अमन गिरि ने फीता काटकर किया है। इससे पूर्व आए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । परिसर में स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया है।दरअसल सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने एवं बच्चों में खेल भावना विकसित करने के लिए खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं। मैदान में फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन खो खो आदि खेल खेले जा सकेंगे। कुंभी प्रमुख विमल वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा,रविन्द्र वर्मा,रवित वर्मा, रामस्वरूप वर्मा, प्रधान जसवंत वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा उर्फ शेरू,खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्र, एडीओ पंचाय...