वाशिंगटन, सितम्बर 29 -- न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को धमकी दी कि अगर ममदानी मेयर बन जाते हैं, तो वे न्यूयॉर्क शहर की फंडिंग रोक देंगे। ट्रुथ सोशल पर अपनी पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि स्व-घोषित न्यूयॉर्क कम्युनिस्ट जोहरान ममदानी, जो मेयर पद के दावेदार हैं, हमारी शानदार रिपब्लिकन पार्टी के लिए अब तक की सबसे बड़ी सौगात साबित होंगे। उन्हें वाशिंगटन के साथ ऐसी मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी, जैसी शहर के किसी भी पूर्व मेयर को कभी न झेलनी पड़ी। ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में कहा कि याद रखें, उनके तमाम झूठे कम्युनिस्ट वादों को पूरा करने के लिए उन्हें मेरी मदद से फंडिंग चाहिए होगी। उन्हें एक पैसा भी नहीं मिलेगा, तो न्यूयॉर्कवासी उन्ह...