वॉशिंगटन, नवम्बर 9 -- भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने अमेरिका में कामयाबी की नई दास्तान लिख डाली है। अब एक और भारतीय अमेरिका की राजनीति में सुर्खियों में है। इस भारतीय युवक का नाम है सैकट चक्रवर्ती। सैकट सैन फ्रांसिस्को में कांग्रेस के लिए सांसद पद के उम्मीदवार हैं। अभी तक यह पद दिग्गज डेमोक्रेटिक नैंसी पेलोसी के पास रहा है। हाल ही में पेलोसी ने कहा है कि वह अब कांग्रेस के लिए उम्मीदवार नहीं बनेंगी। यानी सांसद के तौर पर यह उनका अंतिम कार्यकाल होगा। तभी से यह सवाल उठना शुरू हो गया है कि कांग्रेस में पेलोसी की जगह कौन लेगा। इसके बाद ही सैकट का नाम उभरना शुरू हुआ है। कौन हैं सैकट चक्रवर्तीसैकट, टेक्सास के फोर्ट वर्थ में एक अप्रवासी भारतीय के यहां पैदा हुए थे। सैकट की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने साल 2003 से 2007 के बीच हार्वर्ड में क...