मुंगेर, जनवरी 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के सितुहार के कच्ची मोड़ स्थित डंगरी नदी के समीप कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव देखे जाने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलने पर हवेली खड़गपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार डंगरी नदी के समीप पुल निर्माण का कार्य स्थल से कुछ ही दूरी पर नवजात शिशु का शव होने की खबर फैलते ही तरह-तरह की चर्चा लोगों के बीच शुरू हो गई। इस अमानवीय कृत्य को लेकर लोगों में आक्रोश है । लोग इस घटना को ममता को शर्मसार करने वाला बता रहे हैं। इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर जाकर छानबीन किया। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ क...