रांची, दिसम्बर 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल गांव में सोमवार को हुई ममता देवी की हत्या के मामले में मृतका के भाई चंचल करमाली के बयान पर अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में मृतका के पति दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू, लालू के भाई और पिता सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के भांजे सुदामा करमाली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सुदामा ने पुलिस को बताया कि उसके और मृतका के बीच प्रेम-प्रसंग होने की अफवाह थी, जिसके कारण उसके मामा दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू नाराज थे। सुदामा ने बताया कि सोमवार को दिनेश्वर ने ममता और सुदामा दोनों की पिटाई की थी। सुदामा किसी तरह वहां से भाग निकला, इसके बाद दिनेश्वर ने ममता की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद अपना गला काटकर जान देने की को...