नई दिल्ली, अगस्त 12 -- पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने मतदाता सूची तैयार करने में लगाए गए दो अधिकारियों पर ऐक्शन लिया है। सरकार ने चुनाव आयोग को बताया है कि गड़बड़ी करने के आरोपी पांच अधिकारियों में से दो को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं आयोग के कहने के मुताबिक उन्हें सस्पेंड नहीं किया गया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को लिखे पत्र में कहा कि "लगातार ईमानदारी और क्षमता" का प्रदर्शन करने वाले राज्य सरकार के किसी अधिकारी के खिलाफ अगर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है, तो वह बहुत अधिक कठोर मानी जाएगी। पंत ने पत्र में कहा कि सरकार ने निर्वाचन आयोग के पूर्व निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने के बजाय उन्हें निर्वाचक पुनरीक्षण और चुनाव संबंधी ड्यूटी से हटा दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य ...